सैदपुर /बदायूँ
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

वजीरगंज/ सैदपुर –
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर की ओर से आर बी एस के टीम द्वारा ग्राम पंचायत उरैना में आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजकुमारी ने 35 बालक एवं 42 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया । एवं आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय एवं तृतीय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती निशा सक्सेना एवं सहायिका रेखा रानी द्वारा 112 बालक एवं 121 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर राजीव एवं तुबा मैसी (स्टाफ नर्स ) तथा पूनम (ओपटोमेटिस )ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवा का वितरण भी किया गया । इस मौके पर मास्टर वजीरूद्दीन ,राजेश कुमार सक्सेना ,रामादेवी,पूनम सिंह , आदि लोगों का भी विशेष सहयोग रहा ।