गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा नशे से इनकार का सफल कार्यक्रम आयोजित
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न नशे से इनकार कार्यक्रम
सहसवान से संवाददाता काशिफ अली खान की रिपोर्ट
बदायूं मॉडर्न नेशनल स्कूल में “नशे से इनकार” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशे की हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और नशामुक्त समाज के निर्माण को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों,छात्रों और विशेष अतिथियों ने हिस्सा लिया। हमें गर्व है जिन्होंने इस महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर अपना समर्थन दिखाया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा प्रेरणादायक भाषण,नशे से उबर चुके लोगों की कहानियाँ,और पुनर्वास संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई।
इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया और नशामुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास की महत्ता को रेखांकित किया गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन उनके सहयोग और इस नेक कार्य में योगदान के लिए दिल से आभार व्यक्त करता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने”नशे से इनकार”की शपथ ली और एक स्वस्थ, नशामुक्त समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई
हम इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हैं और भविष्य में ऐसे और भी प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद रखते हैं।
इस कार्यक्रम मैं जी एन आर फ़ बरेली मंडल प्रबंधक सलमान खान,
कारी इकबाल कादरी,जुबैर, हाफिज शान मोहम्मद मोजूद रहे ।