सहसवान (बदायूँ)

सहसवान रेंज के मालपुर तातेरा वन खण्ड मैं हो रहा खैर के हरे-भरे पेड़ों का अवैध कटान

 

संवाददाता काशिफ अली खान

सहसवान रेंज के मालपुर तातेरा वन खण्ड में गैर कानूनी कटाई हो रही है जिससे प्राकृतिक संपदा को बड़ी हानि हो रही है जंगली जीवों का रैन बसेरा भी खत्म हो रहा है। वहीं सरकार को भी चूना लगा क्योंकि करोड़ के खैर के पेड़ गायब हो गए हैं। बेलदार से लेकर उच्च अधिकारी तक की इसमें मिली भगत है। कुछ बेलदार कटे हुए पेड़ों को भी छुपा रहे हैं। जबकि वन विभाग कर्मचारी अनिल राजपूत का फर्ज है जंगल को बचाना लेकिन वहीं ठेकेदारों के साथ मिले हुए हैं। अफसर शाही कि शह पर कानून UP -1980 की धारा 4/5 की भी बड़े स्तर पर उल्लंघना हो रही है। पिछले कई सालों से सहसवान रेंज मालपुर तातेरा वन खंड में पेड़ काटने का सिलसिला जारी जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से यह काम हो रहा है परंतु विभाग के बेलदार से लेकर उच्च अधिकारी तक इसमें शामिल हैं इस कारण कोई कार्रवाई नहीं होती है। काटने वाले जितने पेड़ों पर नंबर लगे होते हैं उससे कई ज्यादा पेड़ काट कर ले जाते हैं। इसके बदले वन विभाग को मोटी रकम दे दी जाती है जिसके कारण इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता मालपुर तातेरा के ग्रामीणों ने बताया की खैर की लकड़ी 14000 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से बेची जाती है कुछ ग्रामीणों ने कुछ ऐसे पेड़ दिखाएं जिनके ऊपर वन विभाग की तरफ से कोई भी नंबर लगाया नहीं गया था परंतु इस समय बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के सबूत सामने आए जिसमें हजारों पेड़ कट गए परंतु उन्हें मिट्टी और घास बहुत से छुपा दिया गया कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आए जिनके ऊपर वन विभाग की तरफ से नंबर नहीं लगाई गई वन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है बल्कि जो इनकी आंखें खोलने के लिए बात करता है उसको चुप करने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। कुछ लोगों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जमीन से 4 इंच से अधिक ऊपर पेड़ की कटाई की जाती है जबकि यह खेर के पेड़ जमीन के बिल्कुल साथ से ही कटे हुए हैं 3-4 सेंटीमीटर मोटी से ऊपर के पेड़ों की कटाई और बोली होती है। मालपुर तातैरा बन खंड में हर साल लाखों पेड़ों की संख्या रोपण की जाती है लेकिन आज तक एक भी पेड़ जीवित नहीं है। जंगल की पूरी जानकारी न्यूज़ के द्वारा DFO को भी प्राप्त हुई होगी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है वन विभाग के उच्च अधिकारी सरकार को चपत लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *