सहसवान (बदायूँ)

गुमशुदा की तलाश बताने वाले को दिया जाएगा 5100 का नगद इनाम।

 

संवाददाता काशिफ अली खान

नाम शीला देवी उम्र 45 वर्ष कद 4 फीट 6 इंच रंग हल्का गोरा पता: ग्राम दोहरी रजपुरा परगना व तहसील गन्नौर जिला (संभल)
जिन्होंने हल्की पीले सफेद साड़ी पहन रखी है व लाल रंग की सोल और रखी है पैरों में हवाई चप्पल पहन रखी है । कद लगभग 4 फीट 6 इंच है चेहरा गोल थोड़ा लंबा है रंग हल्का गोरा है सर के बाल सफेद व काले हैं। हाथ में एक थैला है जिसमें दो-तीन जोड़ी कपड़े हैं। दिनांक 26- 2- 2025 को नैनीताल रुद्रपुर तीर्थ यात्रा राधा स्वामी के सत्संग में गई थी। श्रीमती शीला देवी वहां से दिनांक 28- 2- 2025 को समय करीब सुबह 4:00 बजे से लापता है। जिनकी हालत ठीक नहीं है घर व परिवार वालों ने बहुत खोजा पर पता नहीं चल पा रहा है। किसी भी सज्जन भाई-बहन को दिखाई दे तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें। मो०7668658403, 8394902879,9528464839/ आप लोगों की महान कृपा होगी। बताने वाले भाई-बहन को 5100 सो रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *