सहसवान (बदायूँ)
कदम रसूल मस्जिद में मुकम्मल हुआ कुरआन, सजी जश्न ए कुरआन की महफिल

सहसवान नगर की कदम रसूल मस्जिद में रमजान की 29 वीं शब के मौके पर तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ इस मुबारक मौके पर मस्जिद में जश्न ए कुरआन का एहतमाम किया गया। जिसमें हाफिज अब्दुल माजिद ने लगातार दूसरी साल कुरआन सुनाया। जलसे में नातो मनकवत पढ़ी गई। मौलाना सलीम अख्तर साहब ने कहा – कि कुरान मजीद अल्लाह की भेजी • ऐसी किताब है जो हाफिजों के सीने
में रोज ए कयामत तक महफूज रहेगी।