सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गवाँ में इंटरमीडिएट भूगोल विषय प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न!

सम्भल जिला के कस्बा गवां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गवां में 4 फरवरी को इंटरमीडिएट भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा हो हुई। इस परीक्षा को करने बरेली से आये परीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अधिकांश छात्र एवं छात्राएं बहुत मेहनती दिखते हैं। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा पूर्णता नकल विहीन एवं ईमानदारी से कराई गई है। इस परीक्षा को पूर्ण करने में विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह भूगोल विषय के अध्यापक प्रेम सिंह आदि ने परीक्षार्थियों को अनुशासित रखने में उन्हें सहयोग दिया। कहा कि जिस परीक्षार्थी ने जितनी मेहनत एवं कुशलता से परीक्षा दी है उसको उसी की योग्यता के अनुसार सफलता मिलेगी।
परीक्षा से पूर्व विद्यालय में स्थित सरस्वती देवी के मंदिर मैं पूजा अर्चना की गई तथा विद्यालय ने अन्य छोटे बच्चों को भी आवश्यक उपदेश दिये गये।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)