सम्भल मेें शंकर चौराह पर राष्ट्रीय कल्कि स्वयंसेवक संघ ने आतंकवाद का पुतला फूंका!
पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 27 श्रद्धालुओं/पर्यटकों की नृशंस हत्याएँ करने पर तत्काल सख्त कदम उठाये जाने के सम्बंध में एसडीएम संभल को ज्ञापन सौंपा!
सम्भल के शंकर चौराह पर आज दिनांक 23 अप्रैल को राष्ट्रीय कल्कि स्वयं सेवक संघ सम्भल जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश द्वारा भारत के पहलगाम, जम्मू कश्मीर राज्य में आतंकवादियों द्वारा बेकसूर श्रद्धालुओं/पर्यटकों को घेरकर उनके धर्म व जाति व नाम पूछकर उनके हिन्दू होने की पूरी जानकारी होने पर गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी ऐसा कार्य कौन कर सकता है यह पूरा विश्व जान रहा हैं और पूरा विश्व इस घृणित कार्य की घोर निंदा कर रहा है ऐसे घृणित कार्य करने के दोषियों पर तत्काल कार्यवाही होनी अति आवश्यक है राष्ट्रीय कल्कि स्वयं सेवक संघ सम्भल ऐसे घृणित कार्य के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा चाहता है तथा मृत सभी श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं तथा अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भगवान से प्रार्थना करता हैं ।आतंकवादियों द्वारा श्रद्धालुओं पर किये गये आत्मघाती हमले से देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस किया है इसके दोषियों को तत्काल सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी अति आवश्यक है जिससे भविष्य में इस प्रकार का घिनौना कार्य दोबारा न हो सके।उपजिलाधिकारी सम्भल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राकेश वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता,कौशल प्रजापति, कमल दिवाकर, एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर जिलाध्यक्ष सम्भल राष्ट्रीय गुर्जर महासभा, अमित सक्सेना एडवोकेट, नत्थू पुजारी, सचिन शर्मा, ओमप्रकाश पवार, प्रभाकर शुक्ला, राजकुमार आदि उपस्थित रहे हैं ।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)