सम्भल डीएम ने प्राचीन चतुर्मुख कूप के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण!

सम्भल जिला के जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा आज दिनांक 14 फ़रवरी को सम्भल के आलम सराय में सम्भल के सबसे प्राचीन 68 तीर्थों एवं 19 कूपों में से एक प्राचीन कूप चतुर्मुख कूप के नगर पालिका सम्भल द्वारा कराए जा रहे जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कूप के संरक्षण को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि चतुर्मुख कूप के ऊपर खुलने एवं बंद होने वाला जाल लगाया जाए तथा गेट भी पौराणिक महत्व के अनुसार अच्छी गुणवत्ता का लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के प्रसाधन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के निर्माण को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के मानक भी भी इसके अंतर्गत पालन किया जाए। आस पास साफ सफाई को लेकर भी निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सम्भल डाॅ मणिभूषण तिवारी, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)