सम्भल डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक की,, दिए निर्देश
!
सम्भल जिला के जिलामुख्यालय पर आज दिनाँक 24 अप्रैल को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ .राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा विभागों के संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक, आईजीआरएस तथा हैल्प लाइन में संतुष्ट एवं असंतुष्ट फीडबैक के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी स्पेशल क्लोज को लेकर कारण को स्पष्ट लिखें।इस माह 5 संदर्भों में फीडबैक असंतुष्ट मिला जिनको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संज्ञान में लाई जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक,एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
( सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)