सम्भल डीएम की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस!

सम्भल – शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिलामुख्यालय कलैक्ट्रेट सभागार, सम्भल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘शक्ति संवाद‘‘, ‘‘एक दिन नारी के नाम‘‘, ‘‘पढे़गी बेटी, बढे़गी बेटी‘‘ एवं ‘‘महिला बाजार‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवनगाथा पर आधारित एवं महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित प्रेरणादायक फिल्म का प्रसारण किया गया। जिलाधिकारी सम्भल डाक्टर राजेंद्र पैंसिया ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर एवं महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछ्रे जिसका प्रतिउत्तर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं/महिलाओं ने दिया। कार्यक्रम में ऐसी महिलाएं उपस्थित रहीं जिन्होंने स्वंय को अपने द्वारा किए गए कार्यों आदि से समाज में अपने आपको स्थापित किया है। जिलाधिकारी ने गर्भसंस्कार विषय पर महिलाओं को बताया कि शिशु की प्रथम पाठशाला गर्भशाला होती है, जिसमें शिशु अपनी मां के साथ एकांत में सम्पर्क में रहता है। गर्भसंस्कार के ऊपर लिखित पुस्तक दिव्य गर्भसंस्कार के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को यह पुस्तक अवश्य ही पढ़नी चाहिए, जिससे गर्भ से ही शिशु को संस्कार प्रदान किए जा सके, जिससे जन्म लेने वाला शिशु संस्कारी एवं प्रतिभावान हो। जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं के विषय में बताते हुए कहा कि भारतीय नारी स्वंय में परिपूर्ण तथा सक्षम है और वह प्राचीन काल से ही समाज का नेतृत्व करती आयी हैं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाओं को आमंत्रित किया गया था जिनके द्वारा बालिकाओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम में पुरूषों द्वारा सफल महिलाओं की कहानियां साझा की गयी साथ ही उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं ने प्रण लेते हुए कहा कि वे समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आमजनमानस में बेटियों और बेटों में होने वाले भेदभाव का अन्त करने में सहयोग करेंगी, जिससे बेटियों को भी बेटों के समान अवसर मिल सके और वह भी अपनी प्रतिभा से अपने परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में अभिलाषा प्रजापति, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ. ममता राजपूत ने अपने संघर्ष एवं सफलता को लोगों के बीच साझा किया। कार्यक्रम में आयी सभी महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कॉफी मग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चन्द्रभूषण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, नीलम राय, नूतन चौधरी, एकांशु वशिष्ठ, आरती त्रिवेदी, डॉ. ऋतु सक्सेना, डॉ. ममता राजपूत, पूनम अरोड़ा, मधु यादव, अनुपमा सिंह, कमलेश, गुंजन यादव, संजना यादव, अन्नपूर्णा पाठक, पूजा सिंह, साक्षी सिंह, ग्राम प्रधान शिवदेवी, रत्नेश यादव के साथ-साथ अन्य ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)