सम्भल डीएम की अध्यक्षता में खाद सुरक्षा, रिक्त दुकान, खाद्य विपणन एवं मंडी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

सम्भल ( बहजोई)जिलामुख्य्लय पर
आज दिनांक 10 फरवरी कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में खाद सुरक्षा, रिक्त दुकान, खाद्य विपणन एवं मंडी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। राशन की रिक्त लंबित दुकानों को लेकर विकासखंड वार चर्चा की गयी। ब्लॉक स्तर पर समन्वय किया जाए तथा जो भी प्रस्ताव ब्लॉक स्तर लंबित हैं उनको शीघ्र ही बताएं। वर्ष 2023-24 की मॉडल शॉप को लेकर भी चर्चा की गयी। समस्त संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही जिन मॉडल शॉप का निर्माण नहीं हुआ है उनका शीघ्र निर्माण कराया जाए। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन का निर्माण हो चुका है उनको हैंडओवर कराते हुए सक्रिय किया जाए। वर्ष 2024-25 की मॉडल शॉप को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए उनके चिन्हांकन एवं मिशन मोड़ पर लेते हुए शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर भी चर्चा की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन डीलरों को योजना के अन्तर्गत कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया जाए। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को भी इस योजना के अन्तर्गत जागरूक किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर भी चर्चा की गयी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 11 फरवरी की सुबह अपनी पूरी टीम को क्षेत्रों में लगाते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सुनिश्चित कराएं। समस्त खंड विकास अधिकारियों को भी फार्मर रजिस्ट्री के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ शैलेन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, समस्त खंड शिक्षाअधिकारी,समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।