सम्भल डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।
सम्भल जिला मुख्यालय पर आज 23 जनवरी 2025 को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अंतर्गत हॉर्न एंड बोन से तैयार उत्पाद को लेकर आये बिन्दु पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं को कहा कि अगर उनको कोई भी समस्या आती है तो सर्व प्रथम उपायुक्त जीएसटी के संज्ञान में लाएं ताकि उसका शीघ्र निस्तारण हो सके। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जोड़ने को लेकर भी निर्देशित किया। व्यापार बंधु की बैठक के अन्तर्गत व्यापार बंधुओं द्वारा उठाये गये बिन्दुओं को रखा गया। सम्भल से बहजोई परिवहन के साधन को लेकर चर्चा की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बहजोई की मंडी स्थित मार्ग की मरम्मत तथा चंदौसी नगर पालिका के अन्तर्गत स्टेशन रोड़ पिंक टायलेट, निराश्रित गोवंश, खुले नाले पर भी चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, उपायुक्त जीएसटी लल्लन प्रसाद, एवं उद्योग बंधु फूल प्रकाश ,कमल कौशल वार्ष्णेय, ताहिर सलामी, अखिलेश अग्रवाल,संगीता भार्गव, शाजिया एवं संबंधित अधिकारी तथा उद्योग बंधु व्यापार बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)