संभल

संभल डीएम के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम चौपाल लगाकर गाँव की समस्या, गाँव में समाधान का आयोजन किया गया

सम्भल जिला के विकासखंड असमोली के ग्राम पंचायत सैदपुर गंगू में आज दिनांक 14 फ़रवरी को जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं जिला विकास अधिकारी राम आशीष की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या, गाँव में समाधान का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। जिला विकास अधिकारी राम आशीष ने सीएम फैलो को निर्देशित करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉक में किस विभाग का कौन सा पैरामीटर संतृप्त नहीं है उसकी जानकारी प्राप्त की जाए तथा ग्राम कुल की रैली के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। जिला विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की थीम के विषय में भी सबको जानकारी प्रदान की । समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की पात्रता एवं शासन द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक लाभ के विषय में बताया तथा शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, स्कालरशिप योजना के विषय में बताया तथा कृषि उपनिदेशक द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी जैसे फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी एवं बीज अनुदान के विषय में भी जानकारी दी गयी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के विषय में बताया गया जबकि खंड शिक्षा अधिकारी असमोली द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाएं बतायी गयीं। एवं आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, तथा विभाग द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं तथा बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के विषय में बताया गया। इसके उपरांत जिला विकास अधिकारी राम आशीष एवं ग्राम प्रधान रेखा रानी, तथा कृषि उपनिदेशक एवं सीडीपीओ रचना यादव द्वारा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्न प्रदान किया। ‌इसके उपरांत तीन कृषकों को त्वरित मक्का विकास योजना के अन्तर्गत हाइब्रिड मक्का के बीज का वितरण 50 प्रतिशत सब्सिडी के अन्तर्गत किया।
‌इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पंकज बिश्नोई, कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन, ग्राम प्रधान सैदपुर गंगू रेखा रानी, सीडीपीओ रचना यादव, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नकुल सिंह औलख, सरवन कुमार त्यागी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *