संभल

संभल डीएम की अध्यक्षता में जिला गजेटियर समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया।

सम्भल जिला के जिलामुख्यालय पर
आज दिनाँक 12 अप्रैल को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ .राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला गजेटियर समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया।शासन  के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर जनपद का गजेटियर को तैयार किया जाना है। जिसमें जनपद की भौगोलिक बनावट, सामाजिक सांख्यिकी, भौतिक विशेषताएं, जनसंख्या तथा साक्षरता दर, एतिहासिक स्थल , प्राचीन स्मारक, मेले, त्योहार आदि का समावेश किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गजेटियर के प्रकाशन एवं जनपद के भौगोलिक मानचित्र का प्रकाशन पर कार्य किया जाएगा। सर्वप्रथम जनपद के भौगोलिक मानचित्र के प्रकाशन पर कार्य करने के लिए चर्चा की गयी ।बैठक में निदेशक समाजनीति समीक्षण केन्द्र मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मध्य प्रदेश डाॅ जितेंद्र बजाज जी जोकि पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित भी हैं एवं उनकी टीम के साथ विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए अपर जिलाधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नोडल रहेंगे। इसका प्रकाशन हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जाएगा। आज ग्राम, तहसील एवं जिले की सीमा रेखा, गाँव एवं नगर पंचायत, गाँव में क्या क्या सुविधाएं हैं उनके मानचित्र, जनपद में छोटी बड़ी इंडस्ट्री एवं उनमें कार्य करने वाले कर्मचारी आदि पर चर्चा की गयी। जनपद के विभिन्न डेटा लैंड यूज, सिंचाई के आंकड़े, विभिन्न फसलों के अन्तर्गत क्षेत्र तापमान वर्षा , वन क्षेत्र, आदि एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए गजेटियर आवश्यक है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश एवं डॉ जितेन्द्र बजाज, आंजनेय बजाज, डॉ संदीप गौमत, अश्वनी चौहान, डॉ शरददीप वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता, सचिन कुमार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *