संभल की रायसत्ती पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत…परिवार के लोगों ने काटा हंगामा…एएसपी-सीओ मौके पर पहुंचे..आरएएफ तैनात..
संभल की थाना नखासा की रायसत्ती पुलिस चौकी में एक युवक इरफान की मौत हो गई। इरफान सम्भल के खग्गू सराय का रहने वाला था। इरफान की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। परिवार के लोगों ने पुलिस पर दवाई ना खाने देने का आरोप लगाए हैं। हालांकि इसे पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि इरफान की मौत दिल का दौरा पडने से हुई है। हंगामे और विरोध के बीच पुलिस मृतक के शव को अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक इरफान का उसके परिवार वालों से रुपयों के लेनदेन को लेकर कोई पारिवारिक विवाद था। शिकायत मिलने पर पुलिस पूछताछ के लिए इरफान को चौकी लाई थी। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ असमोली कुलदीप सिंह रायसत्ती चौकी पहुंच गए। दो थानों की पुलिस फोर्स भी चौकी पहुंच गई । सीओ ने मृतक परिजनों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल इरफ़ान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइट- कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल