संभल

शोभा यात्रा के साथ ग्राम हरिदासपुर में मनाई गई अंबेडकर की 134 वीं जयंती


संभल। गंवा डॉ.भीमराव अंम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वाधान में ग्राम हरिदासपुर में दोपहर 12:00 से प्रारंभ होकर केसरपुर कस्बा गंवा मोलनपुर आदि के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई शाम 5:00 बजे हरिदासपुर में जाकर समापन हुई लोगों ने जगह-जगह रोककर शोभायात्रा में शामिल लोगों को ठंडा पानी हलवा पूड़ी आदि खिलाकर स्वागत किया बाबा साहब के अनुयायियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थित कस्बा गंवा एवं केसरपुर पर माल्यार्पण किया शोभायात्रा में सपा विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव एवं लोकसभा बदायूं सांसद आदित्य यादव एवं भाजपा के पूर्व विधायक राजू उर्फ अजीत कुमार यादव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल आदि शामिल हुए शोभायात्रा का शाम 5 बजे हरिदासपुर में जाकर समापन हो गया शोभा यात्रा में शामिल बाबा साहब के अनुयाई काफी उत्साहित नजर आए तथा मा राजकुमार सिद्धार्थ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के कुछ लोग संकीर्ण मानसिकता के तहत बाबासाहब को सिर्फ संविधान निर्माता और एस सी ,एसटी,व ओ वी सी का नेता या मसीह के रूप में जानते और मानते हैं जबकि उन्होेंने विना जाति ,धर्म, वर्ण ,लिंग, सम्प्रदाय भेदभाव सभी के लिए काम किया है यानि सही मायने में वे देश के नेता या मसीह हैं। ।बाबासाहब दारा देश व मानव हित किये गए वो काम महत्वपूर्ण व अविस्मरणीय किये हैं।कस्बा गवाँ मेें बदायूँ सासंद माननीय अदित्य कुमार यादव शरीक हुए फिर बांध धाम चले गए। शोभायात्रा का फीता काटकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव गुन्नौर शुभारंभ किया।जो और किसी नहीें किये यात्रा में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा थाना प्रभारी रजपुरा हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यातायात नियम कानून व्यवस्था को बनाए रखा इस अवसर पर राजकुमार सिद्धार्थ ने संबोधन करते हुए कहा कि भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दलितों और वंचित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बाबा साहब ने न्याय और सामाजिक सुधारों के लिए आजीवन काम किया आज उनके योगदान को याद किया जा रहा है यह अवसर पर राजकुमार सिद्धार्थ हरीश पाल प्रधानाचार्य बी.पी गौतम पूर्व प्रधान सिरसा तेजपाल सिंह दिलीप सिंह ऋषिपाल सिंह संदीप गौतम लल्ला खां सलमानी, प्रदीप कुमार अनुरूध्द गौतम सौरभ कुमार ख्यालीराम विजय कुमार भगवान सिंह शिव कुमार अखिलेश उर्फ टीटू अजय भारती राहुल बृजेश गौतम जे.के टेलर यादराम सिंह गिरेन्द्र कुमार अखिलेश फार्मासिस्ट आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *