भारतीय किसान यूनियन (BRSS) की मीटिंग का आयोजन पवासा ब्लॉक के सौधन मोहम्मदपुर में किया गया!

सम्भल जिला के पवासा ब्लॉक के कस्बा सौधन मोहम्मदपुर में शिवा ऑल पार्ट्स बाइक सर्विस सेंटर उद्घाटन के मौके पर प्रसाद ग्रहण किया तथा भारतीय किसान यूनियन BRSS के बारे में बताया गया भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी(संत मोर्चा) गंगानन्द गिरि जी के निर्देशानुसार मीटिंग का आयोजन किया गया व संगठन के सम्बन्ध में एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर युवा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद भारतीय किसान यूनियन (BRSS) के द्वारा बताया गया संगठन किसानों व मजदूरों के हित में अच्छा कार्य कर रहा है मीटिंग में भानू यादव प्रोपराइटर,किसनपाल सिंह यादव की अध्यक्षता तथा संचालन एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर कानूनी सलाहाकार तहसील सम्भल के द्वारा किया गया जिसमें महीपाल सिंह शर्मा, महेश सैनी, अमरपाल यादव ,भारत सिंह यादव, भगत सिंह यादव, जुगलकिशोर यादव,पाती राम सिंह यादव, राजेश सक्सेना, समसुददीन मिस्त्री,राजपाल यादव, पन्नालाल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने संगठन मेें जुडने को कहा तथा किसानों व मजदूरों की समस्या के संबंध में तथा गांव की समस्या अधिकारियों तक बिना किसी राजनीतिक दबाब के पहुंचाई जाएगी।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)