संभल

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वार्षिक पंचांग का विमोचन एवं सीएचसी चंदौसी में धूमधाम से मनाया गया नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव

सम्भल जिला की तहसील चंदौसी सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वार्षिक पंचांग का विमोचन जिलाधिकारी डॉ .राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया, जिलाधिकारी ने चंदौसी सभागार में उपस्थित सभी आमजनमानस के साथ साथ अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है कि बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान करते हुए उन्हें भी समान अधिकार प्रदान करें और शिक्षित करते हुए राष्ट्र को सशक्त बनाएं, सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सभी पात्र बालिकाओं का आवेदन कराएं जिससे कि योजना का लाभ बालिकाओं को प्राप्त हो सके, जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौसी के MNCU वार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने नवजात कन्याओं की माताओं को बेबी किट, प्रशस्ति पत्र, फल आदि प्रदान किए। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण द्वारा नवजात कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन करने के साथ साथ महिलाओ एवं बालिकाओं के हितार्थ चलाई जा रही सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरवेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव कुमार राठौर, संरक्षण अधिकारी एकांशु वशिष्ठ, स्टॉफ नर्स गीता यादव, मोनिका एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट))

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *