बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर 14 अप्रैल को संभल के हरदासपुर में निकाली जाएगी विशाल शोभा यात्रा,, किया जाएगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

सम्भल जनपद के रजपुरा थानान्तर्गत ग्राम हरदासपुर में डाक्टर भीमराव अंम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती का विशाल एंव भव्य समारोह आयोजन किया जायेगा। ये जानकरी देते हुए राजकुमार सिद्धार्थ ने बताया कि शोभायात्रा में विशाल एंव भव्य धम्म कारवाँ निकलेगा।जिसमें क्षेत्र के सम्मानित जनप्रिय जनप्रतिनिधि एंव हजारों की संख्या में अम्बेडकर अनुयाई भाग लेंगे। शोभायात्रा हरदासपुर से चल कर केसरपुर मेें तथा कस्बा गवाँ मेें बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके आगे बढेगी,शोभायात्रा के समापन पर पंचशील मार्केट हरदासपुर मेें भोजन (खाना खाने)व्यव्स्था है। श्रध्दांजलि एंव पुष्पांजलि रास्ते मेें पढने वाली बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर हर खास ओ आम के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।बाबासाहब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेनै एंव बहुजन समाज को मजबूती देने के लिए 14 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से अपने बच्चों, दोस्तों तथा रिश्तेदारों आदि के साथ हरदासपुर पहुंच कर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव के विशाल एंव भव्य आयोजन का हिस्सा बनें। हरदासपुर मेअं शोभायात्रा के बाद शाम 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगें जिसमें वक्ताओं, कथाकारों एंव नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला जायेगा।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)