संभल
बच्चों का मुंडन कराकर वापस लौटते वक़्त स्वीफ्ट कार व बोलोरो में हुई आमने सामने जोरदार भिड़ंत में मासूम सहित 13लोग गंभीर रूप से घायल

सम्भल जनपद के धनारी थानान्तर्गत ग्राम उधरनपुर मोड़ पर आज बोलोरो और स्वीफ्ट कार मेें आमने सामने जोरदार टक्कर हुई जिसमें मासूम सहित 13 लोग घायल हो गए। पुलिस सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, घायलों को सी एच सी मेें भर्ती कराया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर महिला सहित 5 घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर अलीगढ को रेफर कर दिया।बोलेरो सवार सादात बाडी से मुण्डन कराकर अपने गांव डुप्टाखुर्द थाना रजपुरा जा रहे थे तथा स्वीफ्ट कार सवार भी कर्णवास बैलोन से बच्चे का मुण्डन कराकर अपने गांव सौभापुर थाना बहजोई जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)