दो मासूम भाई बहन ने अपनी मर्ज़ी से रोजा रखा !

संभल जिला के नगर सम्भल के मोहल्ला चमन सराय में रहने वाले दो भाई-बहन ने आज रोजा रखा है. ताशिफ अनवर और ताबीना अनवर नाम के इन छोटे बच्चों का कहना कि उन्होंने अपनी मर्जी से रोजा रखा है. इन बच्चों के पिता सुहैल अनवर ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में सबसे पवित्र रमजान का महीना चल रहा है. इस उम्र के बच्चें खाने-पीने और खेलकूद में व्यस्त रहते हैं लेकिन हमारे दोनों बच्चों ने रोजा रखकर नसीहत पेश की है।
ताशिफ और ताबीना दोनों भाई बहन ने अपना पहला रोज़ा रखकर अमन चेन की दुआ की, ताशिफ ने बताया की घर परिवार के सभी बडों को देखकर रोज़ा रखने की प्रेरणा मिली,
ताबीना ने बताया कि रोजा रखने से अल्लाह खुश होता है।इसलिए हम दोनों भाई बहन ने भी रोजा रखा है बच्चों ने बताया कि रमजान के माह में रोजा रखने से अल्लाह हर एक नेकी के बदले 70 नेकियां का सबाब अता फरमाता है इसलिए हमने रोजा रखा है| ताशिफ, ताबीना के चाचा अनस ने बताया कि मेरे परिवार के और बच्चे भी रमजान रखते हैं लेकिन इस बार सबसे छोटे बच्चे ताशिफ और ताबीना ने रमजान रखा है मैं दिल से बहुत खुश हूं और अल्लाह से दुआ करता हूं मेरे सभी बच्चें नेक रास्ते पर चलें ताशिफ, ताबीना से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह रमजान के पूरे रोजे रखना चाहते हैं
रोज़ा रखने से दिल को बहुत सुकून मिलता है बच्चों के पहले रोज़े को लेकर परिजन बहुत खुश हैं।