संभल
दबंगो ने काट डाले यूके लिप्टिस के हरे पेड़,, मालिक द्वारा विरोध करने पर दबँगो की मारपीट

सम्भल जिला के रजपुरा थानान्तर्गत ग्राम भैंसरोली मेें दबंगों ने काटे हरे यूके लिप्टीस के पेङ। राजू यादव पुत्र नामालूम निवासी ग्राम भैंसरोली ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे खेत मेें खङे लिप्टिस (सफेदे)पेङ गांव के ही दबंग लोग राधेश्याम पुत्र दयाराम, सुरेश पुत्र राधेश्याम आदि ने जीतपाल , वीरू निवासी ग्राम सैतुआ थाना रजपुरा को बेच दिये,जब जीतपाल और वीरू पेङ काटने आये तो हमने पूछा तो बताया कि हमने तो पेङ राधेश्याम से खरीद कर काट रहे हैं। जब मैंने राधेश्याम से कहा कि पेङ क्यों कटवा रहे हो तो हमे गालियाँ दी मार पीट करने को फैल पडे व मुश्किल भाग कर जान बचाई।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)