जिला अध्यक्ष करणी सेना रितिक राजपूत के नेतृत्व में आतंक बाद का फूंका पुतला!
सम्भल जिला के ब्लाक असमोली क्षेत्र के ग्राम गुमसानी में आज दिनांक 23 अप्रैल को करणी सेना द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध मेें आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रितिक राजपूत ने किया। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया है कि देश में पल रहे आतंकवादियों को खत्म किया जाये। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुमसानी में पुतला दहन किया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष रितिक राजपूत ने कहा कि कश्मीर में आतंकियों द्वारा निहत्थे लोगों पर किया गया हमला निंदनीय है और इसका पूरा समाज विरोध करता है।इस हमले के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जाए।
रितिक राजपूत ने कहा है कि पहलगाम हुए आतंकी हमले में नाम,और धर्म पूछ कर हत्याएं की गई हैं लेकिन आज भारत में जातियों में लोग बटे हुए हैं वहां मारने बालों से ये नहीं पूछा गया कि ठाकुर,है,ब्राम्हण,हैं,पाल हैं,प्रजापति हैं,जाटव है यह नहीं पूछा गया सिर्फ हिंदू होने पर उनको मार दिया गया में आप सभी से यही आग्रह करता हूं एकता बनाएं रखे बाटेंगे तो काटेंगे,एक रहेंगे सेफ रहेंगे। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सभी को एकजुट होना होगा और सरकार का साथ देना होगा। हमें अपने देश की सुरक्षा और शांति के लिए एक साथ खड़े होना होगा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा।
इस प्रदर्शन में सोहित राघव,प्रशांत ठाकुर,हर्ष ठाकुर,मोहित राजपूत,रवि ठाकुर,राजीव कुमार, रवि पुंडीर,अतुल तोमर,पवन ठाकुर, अंकित सिंह,अंकित ठाकुर,चिराग ठाकुर,अविनाश पाल, विनीत
पाल,प्रिंस ठाकुर, सुमित प्रजापति,सोनू ठाकुर,शिवम् प्रजापति,अमित प्रजापति,पुनीत प्रजापति,रितिक कुमार,सुनील ठाकुर,शिव पाल,आशीष प्रजापति,दिवाकर प्रजापति,कपिल पाल,सतवीर प्रजापति,सुनील ठाकुर आदि उपस्थित हुए।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)