जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या, गाँव में समाधान का आयोजन किया गया

सम्भल जिला के विकासखंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय ग्राम मढ़न में आज दिनांक 11 अप्रैल को जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल गाँव की समस्या, गाँव में समाधान का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प एवं शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये ताकि ग्रामीण लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वस्थ्य के अन्तर्गत एएनसी, तथा आईसीडीएस के अन्तर्गत ग्राम में सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र चंदौसी भिजवाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत आवेदन करने को लेकर भी जागरूक किया तथा बताया कि शासन द्वारा पहले विवाह के अन्तर्गत 51 हजार की राशि प्रदान की जाती थी शासन द्वारा अब उसको आगे बढाकर एक लाख रुपये किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने शादी अनुदान योजना के विषय में भी ग्रामीणों को जागरूक किया एवं बताया कि इसके अंतर्गत 20 हजार का अनुदान प्राप्त होता है । जिलाधिकारी ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की गतिविधि विद्यालय में रहे इसको लेकर भी निर्देशित किया। दिव्यांगजन पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन के विषय में जानकारी प्राप्त की। आठवीं कक्षा के बाद जो बच्चे पढने नहीं जाते हों उसके विषय में जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से समस्याओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइपलाइन के कारण सड़कों की मरम्मत को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही सड़कों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। घरौनी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अंश निर्धारण को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कैम्प लगाकर अंश निर्धारण करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे कराते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए। आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, तथा विभाग द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं तथा बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के विषय में बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती धात्रियों की गोद भराई एवं बच्चों को अन्न प्राशन कराया गया । प्राथमिक विद्यालय मढन के शिक्षामित्र युवराज वरुण गुप्ता के विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रहने तथा अभद्र व्यवहार की शिकायत मिलने पर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा मित्र पर एफआईआर कराते हुए, निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा आवास एवं पेंशन के सर्वे में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, एवं ,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, पूर्व रिटायर आईएएस दिलीप कुमार गुप्ता,डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार,खंड विकास अधिकारी असमोली रिजवान हुसैन एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)