गांव में अस्थाई गौशाला बनबाने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र!
संभल जिला के रजपुरा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसा के ग्रामीणों ने गांव में अस्थाई गौशाला बनबाने को लेकर जिलाधिकारी सभल को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि ग्राम पंचायत सिरसा में भूमि गाटा संख्या 401/1 है जो अभिलेखों में खलिहान नाम से दर्ज है उक्त भूमि में अस्थाई गौशाला बनबा कर ग्रामीणों को आवारा गोवंश के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए ,
उक्त भूमि पर गांव कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाकर अस्थाई गौशाला बनबाई जाए ताकि ग्रामीणों को आवारा गौवंश पशुओं के आतंक से निजात मिल सके। आवारा पशु किसानों के खेतों में खड़ी फसल उजाड़ रहे हैं दिन भर किसान मेहनत मजदूरी करते हैं और रात में घरों में आराम करने के बजाय खेतों में टार्च दिखाकर फसल की रखवाली करते हैं। जिससे किसान का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। किंतु जिम्मेदार आराम से कुंभकर्ण की तरह चैन की नींद सो रहे हैं और रात भर ग्रामीण किसान सर्दी बरसात के मौसम अपने आंसु पोंछकर खेतों की रखवाली कर रात बिता रहे हैं यहां तक कि अम्बेडकर पार्क के सामने हाइवे सड़क पर विशेष कर रात में बैठे आवारा मवेशियों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एवं गली-मोहल्लों की रास्तों पर आवारा गायाें के जमावड़े से लोग परेशान हैं। खासबात यह कि बच्चों के साथ घटना होने की अधिक संभावना रहती है गांव के सभी मार्गों पर भारी आवागमन रहता है। बाइक सवार की इन पर नजर नहीं पड़ती और वह कई बार टकराकर गंभीर घायल हो जाते हैं। गांव के चौक चौराहे से लेकर गली मोहल्ले तक मवेशियों का जमघट रहता है। यह हालात पिछले कई महीनों से बने हैं। दिन हो रात कई रास्तों पर लोगों का घरों का निकलना दूभर हो गया है आवारा मवेशियों को पकड़ने व बाहर भेजने के लिए न तो ग्राम प्रधान और न ही ग्राम पंचायत अधिकारी ध्यान दे रहे है और न ही प्रशासन जबकि मवेशियों को पकड़वाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी रजपुरा को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है परन्तु आज तक कोई प्रभाव शाली कार्यवाही नहीं की गई है ग्रामीणों ने अब जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर अस्थाई गौशाला बनबाने की मांग की है जिससे खुलेआम खेतों में घूम रहे गोवंश से ग्रामीणों को राहत मिल सके।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)