संभल
गवाँ नगर पंचायत द्वारा पैंठ बाजार को मीट तथा मछली की दुकानें बिजलीघर के पास लगवाई जायेंगी,, ठेकेदार धीरेन्द्र भोजवाल ने जेसीवी से जगह कराई समतल

सम्भल जिला की नगर पंचायत गवां में भगवान श्री शिव एवं बालाजी महाराज मंदिर के पास तथा सामने होली चौक पर लगने वाली मीट एवं मछली मंडी का हिंदू संगठनों का काफी लंबे समय से विरोध के कारण नगर पंचायत द्वारा स्थानांतरित कर अब बिजली घर के पास पहुंचा दी गई है।
नगर पंचायत साप्ताहिक ठेकेदार धीरेंद्र कुमार भोजवाल के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।जी सी वी से ग्राम सभा (नगर पंचायत)की जमीन को समतल करा दिया है,पानी पीने के लिए तीन हैंडपंप (नल)लगवा दिये गये हैं,
सभी लोगों से निवेदन है कि अब दिनांक 10 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार से नगर पंचायत द्वारा चिन्हित स्थान पर अपनी अपनी दुकान लगाए।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)