करणी सैना की जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया,, अग्रिम कार्यक्रमों की बनाई रूप रेखा

सम्भल जिला के ग्राम रहटौल में आज दिनांक 6 मार्च को करणी सैना की जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सम्भल की करणी सेना युवा टीम उपस्थित रही जिसमें मासिक बैठक में आने वाले प्रोग्रामों की रूप रेखा बनाई गई सम्भल जिला अध्यक्ष रितिक राजपूत ने बताया कि 12 अप्रैल महाराणा साँगा सम्मेलन. में जाने की रूप रेखा हम सभी ने बैठक का आयोजन कर बनाई है जिला सम्भल से सैकड़ों करणी सैनिक आगरा के लिए प्रस्थान करेगे जिला अध्यक्ष ने कहा है कि करणी सेना एक समाज की नहीं है सर्व समाज के लिए कार्य कर रही है और सर्व समाज करणी सेना से जुड़ सकता है सभी का स्वागत है करणी सेना में आज की इस बैठक में पाल समाज, प्रजापति समाज,यादव समाज, ब्राह्मण समाज,सैनी समाज,आदि सभी समाज के युवा उपस्थित हुए है साथ ही महाराणा साँगा जयंती आगरा में सर्व समाज के द्वारा मनाई जा रही है जिसको लेकर भी आज चर्चा हुई है।प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर ने बताया कि राणा सांगा ने किसी जाति,या समाज के लिए लड़ाई नहीं लड़ी सर्व समाज की रक्षा के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी और राष्ट हित में अपना योगदान दिया राणा सांगा सर्व समाज के वीर योद्धा है सभी को 12 अप्रैल आगरा चलना चाहिए, इस बीच अंकित ठाकुर, रवि ठाकुर कुनाल ठाकुर,अभिषेक, हर्ष सिंह, प्रशांत ठाकुर, आकाश पुंडीर बैठक में उपस्थित अंकित ठाकुर प्रदेश, अमित ठाकुर उपाध्यक्ष,रितिक राजपूत जिला अध्यक्ष करणी सेना, कुनाल गौतम, मनी पाल, दीपक ठाकुर,भूरा प्रजापति,कमल सिंह पाल,ऋषभ ठाकुर ,रवि ठाकुर, अभिषेक ठाकुर,दीपक परमार,शक्ति पंवर,प्रशांत ठाकुर,अविनाश ठाकुर,सनी यादव,हर्ष ठाकुर,चिराग ठाकुर,पुनीत,प्रियांशु ठाकुर, प्रेमशंकर राजपूत,विवेक ठाकुर, शशांक ठाकुर
बंटी ठाकुर,विकास ठाकुर आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)