संभल
करकौरा में मनायी गई भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती!

गवाँ सम्भल ग्राम करकौरा मेें आज 14 अप्रैल को बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। अम्बेडकर पार्क मेें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।पार्क में बौद्धवन्दनाकर नारे लगाते हुए भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर के अनुयाई हाथों मेें पंचशील,नीले झण्डे लेकर चल रहे थे महिलाए, बच्चे,युवक तथा बुजुर्ग लोगों में जोश था।इस अवसर पर रिन्कू गौतम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, सचिव दिनेश कुमार गौतम, महासचिव सुदामा,कोषाध्यक्ष वंटी गौतम, पूर्व फौजी , रोशन सिंह गौतम, सरदार प्यारा सिंह, भगवान दास गौतम, आदि।