वजीरगंज (बदायूँ)
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष में वजीरगंज में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया
वदायूँ/वजीरगंज।अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को एतिहासिक बनाने के उपलक्ष में रामभक्तों ने इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिरों के भजन-कीर्तन हवन के साथ बिशाल भंडारे, का आयोजन भी किया गया।कस्बा सैदपुर ,वजीरगंज के नगर वासियों ने मंदिर के सामने दो घंटे तक हवन किया।कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने अपने मकानों पर शाम होते ही पांच पांच दीये जलाये गये। कई सालों के बाद वो दिन आया है जिस दिन का पूरे देश को इंतजार था।