वजीरगंज मे श्री खाटू श्याम मंदिर स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।

वजीरगंज।श्री खाटू श्याम मंदिर स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। सुबह किया और बाद में हुए भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में भजन संध्या में भक्तों ने भाग लिया।
कस्बा वजीरगंज के सर्राफा मैन मार्केट स्थित श्री सरस्वती मंदिर में श्री खाटू श्याम जी का सोमवार को सुबह यज्ञ का आयोजन हुआ। उसके बाद देश में फैल रही महामारी से मुक्ति दिलाने और परिवार में सुख समृद्धि के लिए श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की। यज्ञ के बाद भंडारा हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं का कहना है कि श्री खाटू श्याम के दरबार में आने वाले सभी भक्तों की मन्नतें पूरी होती हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है वह अवश्य पूरी होती है। श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का कोलकाता से फूल मंगाकर सुंदर शृंगार किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।