वजीरगंज (बदायूँ)

वजीरगंज क्षेत्र के गांव रहेडिया मजरा मालिन गौटिया में ग्रामीणों ने टूटे रास्ते में भरे गंदे पानी और फैली कीचड़ के विरोध में प्रदर्शन किया।

बदायूं।वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव रहेडिया मजरा मालिन गौटिया में ग्रामीणों ने टूटे रास्ते में भरे गंदे पानी और फैली कीचड़ के विरोध में प्रदर्शन किया। कहा कि मुख्य सड़क जो कई अन्य गांवों को जाती है, इस पर हर समय पानी भरा रहता है। जिसकी वजह से रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। बारिश के समय सड़क पर दो फिट तक पानी खड़ा हो जाता है। ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करके रास्ता ठीक करने की मांग की है।
इस मार्ग से खुर्रामपुर भमोरी ,पलई ,नौली हरनाथपुर , वेहटरा , ईसापुर, सिंगथरा आदि गावों के बच्चे भी पढ़ने के लिए जाते हैं। सड़क पर पानी भरा होने से उन्हें काफी परेशानी होती है।मुख्य रास्ता टूटने व जलभराव कीचड़ होने से बाइक सवार गिरकर कर चोटिल हो रहे है। गांव के गवांदेत मंदिर जाने वाले रास्ते पर कीचड़ और पानी भरा हुआ है। प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते में भी पानी और कीचड़ है। यहां पर ड्रेस पहने हुए बच्चे कई बार गिर जाते हैं, जिससे उनकी ड्रेस भी खराब हो जाती है।
कीचड़ और पानी भरे रहने से मच्छर हो गए हैं। इससे बीमारी फैलने का डर है।लोगों का आरोप है घर पर जाने वाले रास्ता कच्चा होने की बजह से लोगों ने घरों के पास गढ्ढा करके पानी जमा करना पड़ रहा हैं।पानी का निकास न होने से घरों के खाली प्लाट में जमा हो रहा है। प्रधान द्वारा गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है प्रधान दूसरे गांव के होने के कारण मजरा गांव में कोई ध्यान नहीं देते है। प्रदर्शन करने वालो में नत्थूलाल नेताजी, ईकानदास ,रामप्रकाश, पप्पू ,राधेश्याम ,महेन्द्र ,डब्लू ,रिंकू ,हीरालाल ,राजेन्द्रपाल ,जवाहरलाल सिंह ,जावित्री ,शिवानी ,मधु ,सुनीता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *