वजीरगंज (बदायूँ)

वजीरगंज क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों ने प्रधान पर खड़ंजे की इंटे निजी कार्य में लगाने का आरोप लगाते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

बदायूँ।विकासखण्ड वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुर्रमपुर भमौरी मजरा बेहटरा गांव में ग्रामीणों ने  ग्राम प्रधान पर सीसी निमार्ण अधूरा कार्य छोड़ने एवं खड़ंजा उखाड़कर ईट निजी कार्य में प्रयोग करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ग्राम पंचायत में PWD द्वारा किए जा रहे सी.सी. निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने इस कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि कार्य में गुणवत्ता का अभाव था और जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे अनदेखा किया।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया, तो वे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।
बेहटरा गांव में ग्रामीणों का आरोप प्राथमिक विद्यालय से राजीव सिंह के मकान तक 15 वर्ष पूर्व लगे खड़ंजे को ग्राम प्रधान द्वारा उखाड़े जाने का आरोप लगाया।235 मीटर सीसी निमार्ण कार्य होना था लेकिन 180 मीटर निर्माण कार्य कराकर अधूरा छोड़ दिया।अधूरा कार्य अभी तक खड़ंजा निर्माण नहीं कराया गया है।ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।स्कूल जाने वाले रास्ते में जल भराव होने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जलभराव से गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है इस मौके पर नीतिश ठाकुर, करू, कय्यूम ,रामचन्द्र ,अशोक वर्मा ,चरनसिंह ,बाबा जी ,वेदाराम ,नेतराम नियाजउद्दीन , मेवाती देवी, समुद्री देवी, वेदराम ,संजीव कुमार ,श्यालाल ,नेमपाल ,रामवहादुर ,भुवनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *