वजीरगंज (बदायूँ)
युवा अंबेडकर क्लब कतगांव कमेटी मैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया।

बदायूं।विकासखंड वजीरगंज क्षेत्र पंचायत कतगांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया विकास खंड की ग्राम पंचायत कतगांव में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अनावरण ब्लॉक प्रमुख आसफपुर ओमकृष्ण सागर ब्लॉक प्रमुख पुत्र वजीरगंज कुमार प्रताप सिंह उर्फ शिवम जिला पंचायत सदस्य बागरण सुनीरा गौर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कमेटी अध्यक्ष खुशीराम सागर कोषाध्यक्ष मनीष बाबू सचिव धर्मेंद्र ,उपदेश ,हेम सिंह, नरोत्तम, जोगेंद्र, ओमवीर ,धनपाल ,महेंद्र पाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, जयसिंह, विक्रम, धनवीर, घनश्याम आदि