वजीरगंज (बदायूँ)

पांच दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

बदायूँ।ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे पांच दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथावाचक जगतगुरु श्री रामचंद्राचार्य के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया जा रहा है। गांव दूरदराज के अलावा आस पड़ोस के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी, आकर्षक झांकियां देखकर लोगों ने कलाकारों की जमकर सराहना की।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव करकटपुर के शेरावाली देवी स्थित मंदिर पर पांच दिवसीय विशाल पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। इसमें रात में श्रीमद्भागवत कथा भी चल रही है। कार्यक्रम का पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ मंगलवार को समापन होगा। अंतिम दिन गांव के अलावा आस-पड़ोस के गांव से लोग व महिलायें ने वहां पहुंचकर यज्ञ में आहुतियां देगें।
रविवार को श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर मन्नतें मानी। देवी देवताओं के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *