वजीरगंज (बदायूँ)
परीक्षा देकर वापस लौट रहे बाइक सवार दो छात्रो की मोटरसाइकिल में हुई आमने-सामने भिड़ंत,, दोनों छात्र घायल

- बदायूं।बदायूं मुरादाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये।घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के मंगला माता कोल्ड स्टोर के पास दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी मोहम्मदपुर मई थाना बिसौली अपनी मोटरसाइकिल लेकर हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए मुन्ना लाल इण्टर कालेज वजीरगंज गया हुआ था। वापस लौट रहा था।दूसरा छात्र 18 बर्षीय राजकुमार उर्फ प्रिंस पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी गोपालपुर वजीरगंज कस्बा वगरैन से हाईस्कूल की परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था।
मंगला माता कोल्ड स्टोर के पास आलू से भरे ट्रैक्टर ट्राली हाईवे मार्ग पर खड़े होने से बचाव के दौरान हुआ हादसा। दोनों की आमने सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी घटना मौके पर पहुँची पुलिस ने आनन फानन में पुलिस जीप में घायलों को डालकर वजीरगंज सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।प्रभारी डॉक्टर राजकुमार ने बताया नितिन के सिर में गंभीर चोट होने के कारण वदायूँ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरा छात्र राजकुमार का उपचार कर घर भेज दिया गया।3