तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल चल रहे राहगीर को मरी टक्कर,, पैदल राहगीर हुआ घायल

वजीरगंज। थाना क्षेत्र में कस्बा वजीरगंज मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से साप्ताहिक बाजार से पैदल लौट रहा युवक गंभीर घायल हो गया।आनन फानन में घायल युवक को परिजन सेठ डूगरमल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल बजीरगंज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर राजकुमार ने उपचार के बाद गांभीर हालत देख युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पारिजन घायल युवक को गंभीर हालत देख निजी अस्पताल बरेली ले गए।
थाना क्षेत्र में कस्बा बार्ड न०13 मेनरोड निवासी हृदेश वाष्णेय पुत्र श्रीराम 52 बर्ष कस्बा में लगी साप्ताहिक बाजार गए थे। परिजनों ने बताया कि वहां से खरीदारी करने के बाद सुबह 12 को वह वापस पैदल ही घर आ रहे थे।
इसी बीच, वह जैसे ही राजू पान भण्डार के नजदीक पहुंचे। तभी उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने बताया कि ह्रदेश वाष्णेय को सड़क पर पड़ा देख आस पास राहगीरों व द्कानदारों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर चालक को लोगों ने पकड़ लिया सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई ट्रैक्टर व चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। युवक की गंभीर हालत की जानकारी के बाद परिजनों में खलबली मच गई। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। राहगीरों का आरोप है कस्बा में इंटरब्लॉगिंग पर अतिक्रमण होने की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लगी दिखाई देती है पुलिस पर उठ रहे सवाल।