वजीरगंज (बदायूँ)

डंपिंग ग्राउंड की जगह नगर पंचायत सड़कों किनारे फेंक रहा कचरा

बदायूँ।डंपिंग ग्राउंड की जगह नगर पंचायत सड़कों किनारे फेंक रहा कचरा नगर पंचायत से रोज निकलने वाला पांच से छह टन कचरा डंपिंग ग्राउंड के बजाय नगर के अलग-अलग सड़कों व गांव रहेडिया को जाने वाले लिंक मार्ग पर फेंका जा रहा है। सड़न होने पर बदबू आ रही है। रास्ते से गुजर रहे लोग नाक पर रुमाल रखकर आ जा रहे हैं। संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। लोगों के विरोध के बाद भी कूड़ा सड़क पर ही रखा जा रहा है।
सैदपुर नगर पंचायत के सैयद डिग्री कॉलेज के पास में पांच साल पहले लाखों की लागत से कूड़ा रखने के लिए डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कराया गया। कुछ वर्षों तक इसमें कूड़ा रखा भी गया। एक वर्ष से नगर पंचायत के कर्मचारी नगर से निकलने वाले कचरा को डंपिंग ग्राउंड में रखने की जगह रहेडिया गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर सड़क किनारे, बाईपास मार्ग पर हाईवे मार्ग के समीप, सामने सड़क किनारे वाहनों से कचरा गिरा रहे हैं।
नगर पंचायत द्वारा सड़क मार्ग के बीच कूड़े को डंप किया गया है। सड़न होने से दुर्गंध निकल रही है। पैदल आने जाने वालों को परेशानी हो रही है।रास्ते में कूड़ा का ढेर लगने से राहगीरों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका सता रही है। शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जा रहा है। तेज हवा चलने पर कूड़ा राहगीरों के ऊपर पड़ रहा है।
सोनपाल ने वताया सड़क किनारे कूड़ा डंप किया गया है। सांस लेना भी दूभर हो गया है। नेत्रपाल ने बताया कि काफी समय से कूड़ा डंप किया गया है। इसकी दुर्गंध से वार्ड के लोग परेशान हैं। नगर पंचायत के कर्मी इसमें आग लगा देते हैं। निकलने वाला जहरीला धुंआ लोगों को नुकसान पहुंचाता है।
गांव रहेडिया एवं मालिन गौटिया निवासी विद्याराम ,सोहनलाल , सूरजपाल ,नेत्रपाल ,जयसिंह , ने बताया कि नगर के चारो तरफ सड़कों पर लापरवाही पूर्वक कूड़ा नगर पंचायत द्वारा फेंका जा रहा है।रामवीर ने कहा कि रास्ते से गुजरने के दौरान नाक पर रुमाल रख आना जाना पड़ रहा है।मृतक पशुओं को भी डाल दिया जाता है।
ई०ओ अखिलेश दीक्षित ने बताया तत्काल कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने को निर्देश दिये गये है।कर्मचारी को मौके पर जांच करने को भेजा है पहले डाला गया कचरा मिट्टी से दवा दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *