वजीरगंज (बदायूँ)
ग्राम रेहड़िया में श्री मदभागवत कथा से पूर्व पीत वस्त्र धारियों ने निकाली कलश यात्रा

वदायूँ। ब्लॉक वजीरगंज क्षेत्र के क्षेत्र के गांव रहेडिया में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
पीतवस्त्रधारी महिलाओं व कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा पंडाल से प्रारंभ होकर श्री सिद्ध कालसैन बाबा मंदिर से होकर खेरो वाली माता मंदिर से होकर गांव के मुख्य रास्ते से होकर पंडाल में संपन्न हुई । कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सुनैना शास्त्री कन्नौज द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। सभी ग्राम वासियों के सहयोग से कथा का शुभारंभ किया गया।