क़स्बा सैदपुर में अवैध अतिक्रमण के चलते बनी रहती है जाम स्थिति,, जिम्मेदार अनजान
बदायूँ।सैदपुर नगर के मैंन स्टैंण्ड व प्रमुख बाजारों की सड़कों और पटरियों पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही हैं। ऐसे में सड़कों के संकरी हो जाने के कारण रोज जाम लग रहा है। इससे आवागमन मुश्किल होता जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का इन मार्गों से रोजाना आना-जाना होता है लेकिन समस्या को लेकर उनका रवैया उदासीन बना हुआ है। सैदपुर नगर के अंदरूनी हिस्से की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नगर के मुख्य मैन गेट बाजार में प्रवेश करते ही हाल यह हो जाता है कि दुकानें खुलते ही चौड़ी सड़कें सिकुड़ कर पतली हो जाती हैं। दुकान का आधा से अधिक सामान सड़कों पर ही रख दिया जाता है। बाकी सड़क पर अन्य दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से थोड़ी सी सड़क आती है। इस पर पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। हालत यह है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो हाईवे सड़क मार्ग पर ही टेंपो चालकों ने स्टैंड बना रखा है जिसकी बजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।बस्ती अन्दर जाने से लोग अब कतराने लगे हैं। इस मार्ग पर दिन भर जाम लगा रहता है। नगर पंचायत के सामने अस्पताल के बाहर दुकानदारों ने अतिक्रमण का जाल ऐसा बुन रखा है कि इस बीच अगर 102 या 108 एंबुलेंस मरीजों को लेकर आती है तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कोई चार पहिया वाहन या हाथ वाला ठेला आ जाए तो पैदल भी गुजरना ठप सा हो जाता है। भयंकर जाम हो जाता है। जाम से आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।