कस्बा वजीरगंज में अवैध अतिक्रमण एवं जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सारा दिन लगा रहता है जाम

बदायूँ।वजीरगंज नगर में हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। कोई समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहा है, तो कोई स्कूल। जिम्मेदार भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जाम की बड़ी वजह सड़क की पटरियों पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियां व दुकानदारों की ओर से किया गया अतिक्रमण बताया जा रहा है।
हर दिन की तरह सोमवार को दोपहर में कस्बा वजीरगंज के प्रमुख मार्ग पर काफी भीड़ रही।बिल्सी तिराहा से आंवला मार्ग पर नगर की सड़क पर लगे जाम में लोग काफी देर तकर फंसे रहे।यहां नगर वजीरगंज में भयंकर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थाने के गेट के ठीक सामने आधा घण्टा जाम लगा रहा।जाम के बावजूद ,पुलिस बेफिक्र दिखाई दी और कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित कहते हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जाम की समस्या दूर हो, इसके लिए स्थायी हल ढूंढा जा रहा है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सभी के सहयोग की जरूरत है।