कस्बा वजीरगंज के आर.वी.इंटर में पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने कुष्ठ गोष्ठी का आयोजित कर कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी देकर कुष्ठ के प्रति जागरूक किया

वदायूँ। विकासखंड वजीरगंज में कुष्ठ रोग खांसते या छीकते समय हवा के साथ निकलने वाली छोटी छोटी वूंदो से फैलता है :पी एम डब्लू राष्ट्रीय कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान रैली आयोजित कर राष्ट्रपिता गांधी की पुण्य तिथि पर सोमवार को कस्बा वजीरगंज के आर.वी.इंटर में पी एम डब्लू विमल वार्ष्णेय ने कुष्ठ गोष्ठी का आयोजित कर कुष्ठ रोग के विषय में जानकारी देकर कुष्ठ के प्रति जागरूक किया।समस्त छात्र- छात्राओं एंव स्टाफ को कुष्ठ के लक्षण जैसे सुन्न्पन होना,नाक वैठ जाना, पसीना न आना,तलवे में सुन्न्पन, त्वचा पर गर्म या ठण्डे का अहसास न होना,पैरो के तलवे में सुन्न्पन, त्वचा पर गांठे ,हाथ पैर के नसों में मोटापन आदि लक्षण वताते हुए कुष्ठ रोगियो से भेदभाव भेदभाव न कर उन्हे सम्मान गले लगाने की अपील की।आर.वी.इण्टर कालेज के डायरेक्टर कुलदीप शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कुष्ठ विभाग के पी एम डब्लू विमल कुमार वार्ष्णेय ने प्रतिभाग किया यह रोग एम डी टी दवा द्वारा पूर्णता ठीक हो जाता है कुष्ठ की दवा सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क उपलब्ध है।