एमएफ हाईवे पर रेहड़िया के पास कुत्ते से टकराया बाइक सवार,, हुआ गंभीर रूप से घायल र

वदायूँ।वदायूँ मुरादाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर माँ सन्तोषी कोल्डस्टोर गांव रहेडिया के समीप कुत्ते से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये। लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से लोगों ने युवक को सीएचसी सैदपुर अस्पताल भेज दिया।
सीकरी गेट चन्दौसी निवासी परवेज पुत्र नवी हसन एवं आशिक पुत्र शाकिर हुसैन शुक्रवार की दोपहर बाइक से चन्दौसी से वजीरगंज आ रहा थे। जैसे ही वह गांव रहेडिया के पास पहुंचा अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। वह तेज रफ्तार होने को नियंत्रित करता। इससे पहले कुत्ते से टकराकर गिर गया। हादसे में परवेज गंभीर रूप से जख्मी हो गया।बिना हैलमेट रहे थे बाइक गनीमत रही कोई बडा हादसा हो सकता था। मौके पर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने 108 एंबुलेंस कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने उसे सीएचसी सैदपुर अस्पताल में भर्ती कराया।