वजीरगंज (बदायूँ)
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।पांच केन्द्रों एक आंगनबाड़ी खुला मिला
बदायूं। सुपरवाइजर के निरीक्षण में गायब मिली आंगनबाड़ी कार्यकत्री ब्लाँक वजीरगंज क्षेत्र के गांव हतरा में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पार्वती देवी ने वुद्धवार को पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।पांच केन्द्रों एक आंगनबाड़ी खुला मिला जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री उपास्थित मिली केंद्र पर बच्चे मिले।एक केन्द्र पर आंगनबाड़ी साहयिका मीना उपास्थित मिली।तीन केन्द्र पूर्ण रूप बंद मिले।
स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर मालूम हुआ कि अधिकतर केंन्द्र बंद रहते है। लोगों ने यह भी शिकायत की है कि वे माह में कभी-कभी ही सेंटर पर आती हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया सुपरवाइजर की आख्या पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कारण बताओ चेतावनी नोटिस जारी किया जायेगा।