लखनऊ
लखनऊ में हुआ बड़ा सड़क हादसा मशहूर कव्वाल आरिफ सैदपुरी घायल व साथी सहित 4 की मौत
लखनऊ
बीती रात लखनऊ में बड़ा हादसा पेश आया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल तसनीम आरिफ सहित कई साथी घायल हुए है और एक साथी शहज़ाद की मौत की खबर है तथा दूसरी बैन सवार तीन लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है पहले ट्रक ने बैन को टक्कर मारी जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद आरिफ कव्वाल की गाड़ी को टक्कर मारी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार मुजफ्फरनगर निवासी शहज़ाद जो तबला वादक थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है आरिफ कव्वाल बिहार से प्रोग्राम करके पार्टी के लोगों के साथ घर लौट रहे थे और लखनऊ में यह हादसा हो गया। खबर मिलते ही देर रात परिजन लखनऊ पहुंच गए है।