समाधान दिवस में शिकायत करने आए एक व्यक्ति ने समस्या का समाधान नहीं होने से आहत होकर अपने ऊपर केरोसिन डालकर की आत्मदाह की कोशिश

बिसौली – शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में एक व्यक्ति ने चकरोड पर मिट्टी ना पडने का आरोप लगाते हुए किया आत्मदाह का प्रयास
हम आपको बता दें कि जनपद में लगातार आत्मदाह के मामले सामने आ रहे हैं पूर्व में भी बदायूं एसपी दफ्तर के सामने एक व्यक्ति ने अपनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों द्वारा समाधान नहीं होने पर आत्मदाह किया था जिसमें उस व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई वही आज दूसरा मामला जनपद बदायूं के तहसील बिसौली तहसील परिसर का है जहां आज संपूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा था और जिसमें आए हुए लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा था तभी शनिवार को बिसौली तहसील क्षेत्र के ग्राम परसेरा निवासी रमेश चन्द्र ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद भी चकरोड पर मिट्टी नही डाली गई जिससे आहत होकर आज तहसील परिसर में रमेश चन्द्र ने पुलिस की मौजूदगी में अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया वही मौके पर मौजूद पुलिस ने रमेश चन्द्र को आत्मदाह करने से बचा लिया वही पीड़ित रमेश चन्द्र ने बताया कि तहसील स्तरीय अधिकारियों ने मिट्टी डालने के निर्देश कर दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी चकरोड पर मिट्टी नहीं पड़ी जिससे पीड़ित के खेत पर जाने के लिए रास्ता नहीं है जिससे पीड़ित परेशान है ।