शासन द्वारा एग्री स्टैक के अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करने को विशेष अभियान जारी
आसफपुर / बिसौली – पी एम किसान सम्मान निधि योजना को और अधिक पारदर्शी बनाने के ख्याल से नए साल जनवरी 2025 से किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को फॉर्मर रजिस्ट्री आवश्यक है ।
इससे किसानों को फ़सली ऋण लेने , किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड व कृषि विकास में किसानों को अन्य कई प्रकार के ऋण लेने में आसानी होगी
साथ ही दैवीय प्रकोप से होने फसलों की क्षतिपूर्ति हेतु किसानों का चिन्हांकन करने में सुविधा व विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने , संबंधित विभागों को फॉर्मर रजिस्ट्री के उपलब्ध आंकड़ों के मदद से योजनाओं का वितरण करने तथा लाभार्थी किसानों के सत्यापन करने में आसानी होगी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान लोग सेल्फ मोड में मोबाइल ऐप फॉर्मर रजिस्ट्री यू पी के माध्यम से स्वयं घर बैठे कर सकते हैं साथ ही जनसेवा केंद्रों के अलावा पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के सरकारी कर्मचारी , लेखपाल व संबंधित पंचायत सहायकों से भी किसान रजिस्ट्री करवा सकेंगे ।
इस समूची प्रक्रिया को पूरी करने को किसान लोग अपना आधार कार्ड , खसरा खतौनी की छाया प्रति के साथ स्वयं फॉर्मर रजिस्ट्री में अपना पंजीकरण करवा सकेंगे ।
शासन द्वारा एग्री स्टैक ( डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर ) के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
यह जानकारी बिसौली नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव ने दी ।