विद्या भारती, ब्रज प्रांत पूर्व छात्र परिषद की नगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ
बिसौली बदायूं: नगर के अशर्फ़ी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती बृज प्रांत की पूर्व छात्र परिषद की नगर इकाई बिसौली का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद के टोली सदस्य सोमवीर सिंह , जिला संयोजक सुमित गोयल एडवीकेट द्वारा नगर इकाई के गठन की घोषणा की गई।कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह ,(सम्भाग प्रमुख शिशु शिक्षा समिति विद्याभारती ब्रज प्रांत एवं विभाग प्रचारक विशाल (बदायूं विभाग) एवं नगर के गणमान्य नागरिक, शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की प्रबंध समिति के सदस्य गण प्रधानाचार्य और आचार्य गण उपस्थित रहे।विभाग प्रचारक विशाल द्वारा विद्यालय के पूर्व छात्र नगर संयोजक प्रशांत गर्ग को कर्तव्यनिष्ठा के साथ गोपनीयता की शपथ दिलायी गई । संभाग निरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा विद्यालय के पूर्व छात्र सह संयोजकों शिवम शंखधार. संदीप वार्ष्णेय साहू सावेन्द्र. चितरंजन गुप्ता को कर्तव्यनिष्ठा एव गोपनीयता की शपथ दिलायी गई।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से समाज सेवा व विद्या भारती के उद्देश्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया। संभाग निरीक्षक सुनील कुमार ने विद्या भारती में पुरातन छात्रों की भूमिका की महत्वता के बारे में अवगत कराया।विभाग प्रचारक द्वारा अपने ओजस्वी विचारो के माध्यम से सभी का मार्गदर्शन किया तथा नवगठित कार्यकारिणी में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस की पूर्व संध्या व श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ व पूर्व छात्र परिषद काशपथ ग्रहण तीनों कार्यक्रम का संगम इस दिवस को और भी विशेष बनाता है।
कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ने किया। जिला संघ पर्यावरण प्रमुख नीरज द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। नगर संयोजक प्रशांत गर्ग ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया और मुख्य अतिथि विशाल जी ,विभाग प्रचारक तथा सुनील संभाग निरीक्षक को नवनिर्वाचित नहर संयोजक प्रशान्त गर्ग ने अंग वस्त्र भेंट कर कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।उक्त कार्यक्रम में नगर संघचालक प्रदीप रस्तोगी. सह संघचालक नरेंद्र विश्वकर्मा. खंड संघचालक प्रेम प्रकाश जिला व्यवस्था प्रमुख राजेश वार्ष्णेय. नगर कार्यवाह शिवम वार्ष्णेय. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय. बीजेपी नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और संघ के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक व पुरातन छात्र उपस्थित रहे। तथा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।नगर के विद्यालय में संम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की अभी आगन्तुकों एवं नगरवासियों ने प्रशंसा की।