बिसौली (बदायूँ)
रंजिशन युवक पर किया जानलेवा हमला।

थाना क्षेत्र के दबत्तोरी चौकी के अंतर्गत ग्राम पपगांव में शाम 5:30 के लगभग एक युवक को घात लगाकर बैठे दबगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया।
पीड़ित ने थाने आकर कोतवाल को आप बीती सुनाई कोतवाल ने तहरीर लेकर डाक्टरी के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हैदर अली पुत्र दीदार शाम के समय अपने खेतों की तरफ जा रहा था जहां पहले से ही घात लगाए बैठे ताहिर अली व मंसूर अली ने अपने साथियों के साथ हैदर अली पर जानलेवा हमला करके मारपीट की जिसमें हैदर अली ज़ख्मी हो गया जिसका उपचार चल रहा है।
पता चला है कि कुछ दिनों पहले आरोपियों की बहिन ने गांव के ही अपने प्रेमी से शादी कर ली पड़ोसी होने के कारण आरोपी उनसे रंजिश मानते हैं। इसी रंजिश में आज हमला कर दिया।