बिसौली (बदायूँ)
मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा में जलसा अजमत ए कुरान व दस्तार बन्दी का आयोजन
बिसौली ( बदायूं) नगर स्थित मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा में जलसा अजमत ए कुरान व दस्तार बन्दी का आयोजन हुआ है। मदरसे में इस साल चार बच्चों ने क़ुरान हिफ़ज़ मुकम्मल किया जिन्हें सनद देकर दस्तार बन्दी की गई है। हुजूर सैय्यद अहसन मियां साहब की सरपरस्ती में उलमा हुफाज की मौजूदगी में दस्तार बन्दी हुई इस मौके पर मेहमान खुसूसी डॉ रुहुल अमी साहब ने भी खिताब किया। प्रोग्राम में कुरआन पाक की अज़मत और सीरत ए मुस्तफा पर बयान किया गया। इस मौके पर चेयरमेन अबरार अहमद सहित काफी तादात में लोग हाज़िर रहे