मदन लाल इण्टर कॉलेज में परीक्षा पे चर्चा 2025 के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य परामर्श हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बिसौली – गुरुवार को मदन लाल इण्टर कॉलेज में परीक्षा पे चर्चा 2025 के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य परामर्श हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एन पी सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्रों की बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित समस्याओं को सुना और उनके हेतु निदान हेतु सुझाव देते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान हमें पूर्ण आत्मविश्वास एवं साहस का परिचय देना चाहिए। तनाव और दवाब की स्थिति में परीक्षा में गलतियां होने की सम्भावनाए बढ़ जाती है। प्रत्येक छात्र की क्षमताओं में विभिन्नता होती है परीक्षाओं में हमें दूसरे छात्रों की तुलना से बचना चाहिए। परीक्षा से पूर्व पढ़ाई हेतु विधिवत समय सारिणी सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। परीक्षा में कठिन प्रश्नों को देखकर घबराना नहीं चाहिए बल्कि यथासंभव उसको हल करने का प्रयास करना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता शशि भास्कर सिंह ने छात्रों को तनाव से बचने हेतु विभिन्न सुझाव दिए। कार्यशाला में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विजय पाल सिंह,प्रभात कुमार दुबे, अनिल कुमार पाठक, राजेश कुमार यादव,हेमंत यादव,मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।